Admission into a diploma course in Electro Homeopathy Medicine (D.E.H.M) requires the candidate to have passed class 10 or its equivalent. ... These courses are all recognised by wer electro homeopathy medical Council (W.E.R.E.H.M.C) 6 months training Staff ship. Pass Marks: 40% in each individual examination.
एक स्नातक डिग्री कोर्स है, जो कुल 4.5 वर्ष के अवधि का होता है. इस कोर्स में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान के माध्यम से दवाओं का निर्माण सिखाया जाता है. साथ ही इस प्रणाली में केवल पेड़ के पौधे के अर्क का उपयोग करके दवाएं तैयार की जाती हैं. यह कोर्स केवल प्राकृतिक तरीकों से इलाज करना सिखाता है | BEMS एडवांस कोर्स की अवधि 5 वर्ष 6 माह की होती है जिसमे 4 course जुड़े हैं |
The World education Medical Science & Research Bihar India
CMS, ED ALLOPATHIC,AAYURVED, HOMEOPATHIC MEDICINE, CORSE,
एक पद्धति से दूसरे पद्धति की दवा प्रैक्टिस करने के लिए CMS,ED करना अति अनिवार्य
है।
कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एण्ड एशेन्शियल ड्रग्स 24 माह नियमित व पत्राचार पाठ्यक्रम यह कोर्स WER द्वारा संचालित 24 माह पाठ्यक्रम है जिसमें विश्वस्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए शासन से मान्यता प्राप्त एलोपैथिक की लगभग99 जनरल मेडिसिन का अध्ययन क्वालीफाईड डाॅक्टरो के द्वारा कराया जाता है । इसमें आप माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को आधार बनाकर प्राइमरी हैल्थ वर्कर के रूप में चिकित्सा कार्य कर समाज की सेवा कर सकते है । प्राथमिक चिकित्सा कार्य करने हेतु अभी तक न तो राज्य शासन से कोई रोक टोक है और ना ही केन्द्रीय शासन से ।
आप शासन मान्य एम.बी.बी.एस. (M.B.B.S) डाॅक्टरो की तरह इस डिप्लोमा से कार्य नहीं कर सकते है । इस तरह का कोर्स किसी भी सरकार द्वारा नहीं चलाया जाता है । क्योंकि न्यायालय ने अपने एक निर्णय में कहा है कि वो चिकित्सक जिस चिकित्सा पद्धिति में प्रशिक्षित है वह उसी चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा कार्य करें । और यदि वह चिकित्सक दूसरी चिकित्सा पद्धति से कार्य करते है तो वे झोलाछाप चिकित्सक माने जायेंगे ।
यदि आप अपमानित होने से बचना चाहते है। । शासन द्वारा दंड नही प्राप्त करना चाहते है तो आप C.M.S. & E.D. का कोर्स कर लेवें । क्योंकि अब इतना समय बीत जाने के पश्चात शासन से मान्यता प्राप्त कोई भी एलोपैथिक मेडिसिन का कोर्स कर लेवें । क्योंकि अब इतना समय बीता जाने के पश्चात शासन से मान्यता प्राप्त कोई भी एलोपैथिक मेडिसिन का कोर्स नही कर सकते है, और न ही आप P.M.T. की परीक्षा पास कर एम.बी.बी.एस. कोर्स कर सकते है ।
यदि एलोपैथिक मेडिसिन से प्रेक्टिस करना है तो आपके पास कुछ न कुछ आधार तो चाहिए ही । शासन का न सही तो शासन से मान्यता प्राप्त संस्था का ही सही । अब आपके लिए बचाव का यही एक आखरी रास्ता बन सकता है क्या सही है क्या सही रहेगा आप स्वयं विचार कर लेंवे । एक सुनहरा व अंतिम मौका आपको प्राप्त हो रहा है । इसे अपने हाथ से ना जाने दे अन्यथा आपको बाद में पछताना होगा । यदि आपको हमारी बाते पसंद आए तो हम आपके सदा सहयोगी रहेंगे ।
आवश्यक जानकारी
प्रस्तावना
विश्व स्वास्थ्य संगठन की घोषणा के अनुसार सभी के लिऐ अच्छे स्वास्थ की कामना ‘‘Health For All’’ इसे अलम आटा की घोषणा 1978 कहा गया है । विश्व स्वास्थ्य संघटना (WHO) के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों, सभी वैकल्पिक पद्धति के चिकित्सको को प्रशिक्षिक करने के लिए C.M.S. कोर्स का प्रावधान किया गया है। जिसके अंतर्गत अभ्यार्थी को 18 माह का आवश्यक औषधि प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रावधान है । आवश्यक औषधि पाठ्यक्रम पूरा होने पर परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थी विश्व संगठन द्वारा अनुमोदित 99एलोपैथिक औषधियों को दे सकते है ।
नोट :-
आज प्रसार मिडिया (टी.वी. रेडियो इत्यादि्) भी महत्वपूर्ण औषधियो जैसे: Crocine, Disprin, Penjon, Moov, Amrutanjan ashoka, hempushpa pancharist pancharist etc. का प्रयोग करने संबंधी विज्ञापन भी देते रहती है जिससे की उनका प्रयोग आम जनता भी First Aid के रूप में कर सके । CMS कोर्स First Aid का ही एक अभिन्य रूप है । जिसमे 42 EDP Drugs का प्रयोग किया है ।
CMS & ED सम्पूर्ण भारत की ग्रामीण जनता की सेवा हेतु कार्यरत है । आज भी ग्रामीण क्षेत्रो मे चिकित्सा का अभाव रहता है ग्रामीण भाई बहन औषधियों के अभाव के कारण मृत्यु के कगार पर जले जाते है । विश्व स्वास्थ्य संघटना (WHO) और युनिसेफ (UNISEF) की हमेशा से यही सोच रही है कि किसे और किस तरह से भारत की पूर्ण आबादी को स्वस्थ रखा जाये । CMS & ED 24माह के कोर्स के द्वारा जो चिकित्सक इलेक्टोहोम्यिोपैथी/अल्टरनेटिव मेडिसिन एवं अन्य पंजीकृत वैकल्पिक चिकित्सक है उन्हे शिक्षित करके एलोपैथी औषधियों में ज्ञान प्राप्त कराकर उन्हे ग्रामीण क्षेत्र में सेवा करने का अवसर दिया जायेगा ।
COURSE | DURATION | ELIGIBILITY |
---|---|---|
CMS & ED(Community medical service & essential/initial drugs) |
1 yr 6 mon (certification course) |
10th pass |
CMS & ED(Community medical service & essential/initial drugs) | 2 yr years 6 mon (diploma course) | 10th pass |
Swipe Table --->>> |
COURSE | DURATION | ELIGIBILITY |
---|---|---|
DMLT(Diploma in medical lab tech) | 2 yrs | 10th & 12th |
DMRT(diploma in medical radiographic tech) | 2 yrs | 10th & 12th |
DECT(diploma in electro- cardiogram technology) | 2 yrs | 10th & 12th |
DPT(diploma in physiotherapy technology) | 2 yrs | 10th & 12th |
DOT(diploma in oti technician) | 2 yrs | 10th & 12th |
DNAT(diplorna in ophthalmology technician) | 2 yrs | 10th & 12th |
Swipe Table --->>> |
COURSE | DURATION | ELIGIBILITY |
---|---|---|
DEHM (Diploma in electrohomeopathy medicine) | 2 yrs | 10th |
BEMS(Bachelor of electrohomeopathy medicine & surgery) | 4 yrs 6 mon | 12th (BIOLOGY) |
BEMS(ADVANCE) Attach bridge course duration 3 yrs 6 month. This course is including allopathy medicine system- first aid pattern cmsed ,modern pathy,petent medicine | 5 yrs 6 mon | 12th (BIOLOGY) |
MD(EH)- Doctor of Medicine Electrohomeopathy | 2 yrs | BEMS |
PHD(Doctor of philosophy) | 3 yrs | MD(EH) |
Swipe Table --->>> |